नई दिल्ली. कृषि प्रधान देश भारत में सरकार पशुपालन को भी बढ़ावा देना चाहती है. इसी को मद्देनजर रखते हुए सरकार की तरफ से कई योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. पशुपालन पर करीब से नजर रखने वाले लोग कहते हैं कि कृषि करने वाले किसान पशुओं को तो जरूर रखते हैं लेकिन पशुपालन को जिस तरह से तरह से करना चाहिए, वैसे नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि इसके लिए ज्यादा पशुओं की जरूरत पड़ती है और किसानों के पास इतना बजट नहीं होता है कि वो एक साथ कई पशुओं को रखें और कृषि भी करें. इसलिए बहुत से किसान पशुपालन के फायदों के जानने के बावजूद इसमें हाथ नहीं आजमाते हैं.
हालांकि सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को पशुपालन करने के लिए लोन भी मुहैया कराया जाता है. ताकि उन्हें पशुपालन करने में कोई अड़चन न आए.
सरकार ने शुरू की है ये योजना
बता दें कि हरियाणा सरकार ने पशुपालकों को आर्थिक मदद देने के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड (पीकेसीसी) योजना की शुरुआत की है. योजना के तहत पशुपालकों को बिना गारंटी 1.60 लाख तक का लोन दिया जाएगा. वहीं अगर किसान किश्त को समय से चुकाने में सफल रहते हैं तो ब्याज में छूट का भी प्रावधान सरकार की तरफ से किया गया है. पशुपालक अधिकतम 3 लाख तक का ऋण ले सकते हैं. गाय के लिए 40,783, भैंस के लिए 60,249, बकरी और भेड़ के लिए 4,063, अंडे देने वाली
मुर्गियों के लिए भी लोन सरकार देगी.
5 साल में चुकाना होगा लोन
हरियाणा सरकार की ओर से कहा गया है कि 1.60 लाख तक के ऋण के लिए गारंटी की जरूरत नहीं है. अगर कोई व्यक्ति 3 लाख से अधिक का लोन लेता है, तो उसे 12 फीसदी ब्याज देना होगा. अगली राशि लेने से एक साल के भीतर ब्याज चुकाना होगा. योजना फसल कटाई के बाद के खचों में भी मदद करती है. योजना में केवल 4 फीसदी ब्याज देना होगा. केंद्र सरकार की ओर से 3 फीसदी की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है. लोन की वापसी की अवधि 5 साल तय की गई है.
इस तरह से करें आवेदन
योजना का फायदा लेने के लिए आवेदन पत्र में आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, भूमि दस्तावेज, पासपोर्ट फोटो, पशु स्वास्थ्य प्रमाणपत्र आदि दस्तावेज जरूरी हैं. हरियाणा का निवासी आवेदन कर सकता है, जिनके पास पहले से किसान क्रेडिट कार्ड है या जो कमजोर वर्ग से आते हैं, वे भी पात्र हैं. आवेदन किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक की वेबसाइट पर जाकर किसान क्रेडिट कार्ड विकल्प चुनना होगा. बैंक 3 से 4 कार्यदिवस में संपर्क करेगा.
Leave a comment