Home पशुपालन Dairy Animal: सेक्स्ड सार्टेड सीमन प्रोसेस में इन बातों का जरूर रखें ख्याल, तभी मिलेगा बेस्ट रिजल्ट
पशुपालन

Dairy Animal: सेक्स्ड सार्टेड सीमन प्रोसेस में इन बातों का जरूर रखें ख्याल, तभी मिलेगा बेस्ट रिजल्ट

animal pregnancy
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. सेक्स्ड सार्टेड सीमन प्रोसेस की वजह से गाय और भैसों से होने वाले बच्चे में बछिया के जन्म की संभावना लगभग 90 फीसदी तक बढ़ जाती है. जिसके कारण इसका इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. एक्सपर्ट कहते हैं कि अक्सर ये देखा गया है कि पशुओं में प्रजनन को लेकर कई समस्याएं रहती हैं लेकिन ये प्रोसेस इतना सटीक है कि न सिर्फ बच्चे, बल्कि बछिया होने की संभावना भी बढ़ जाती है. ऐसे में आने वाले समय के लिए पशुपालकों को एक दूध देने वाला पशु और मिल जाता है. यही वजह है कि एक्सपर्ट इसे डेयरी कारोबार के लिए वरदान बताते हैं.

अगर पशुपालक इस प्रोसेस को अजमाते हैं तो उन्हें फायदा ही फायदा होता है. बताते चलें कि ये सिस्टम बहुत सस्ता भी है. सेक्स्ड सार्टेड सीमन की हर एक स्ट्रा पशुपालकों के लिये 100 रुपये में मिल जाती है. इसका प्रोडक्शन और स्टोरेज केन्द्रीय वीर्य संस्थान, भदभदा भोपाल पर किया जाता है. वहीं इस प्रोसेस को करने में कई बातों का ध्यान देना जरूरी होता है. आइए इस बारे में जानते हैं.

  1. सेक्स्ड सार्टेड सीमन का इस्तेमाल केवल बछियों में करें या फिर ऐसी गायों एवं भैंसों में करें जिनका गर्भधारण का रिकार्ड काफी अच्छा हो. अगर जरूरत हो तो, बछियों में ज्यादा से ज्यादा सिर्फ दो बार, व गायों और भैंसों में सिर्फ एक बार ही इसका उपयोग किया जाना चाहिए.
  2. सेक्स्ड सार्टेड सीमन में स्पर्म की जिंदगी बहुत ही कम होती है. इसलिए यह जरूरी है कि उससे कृत्रिम गर्भाधान, गायों और भैंसों के गर्मी के लक्षणों के हाई लेवल पर ही किया जाये. नार्मल सीमन से किये जाने वाले कृत्रिम गर्भाधान के 4-8 घंटे बाद गायों और भैसों के गर्मी के लक्षण दिखाने के लगभग 18 घंटे के बाद डी कृत्रिम गर्भाधान किया जाना चाहिए.
  3. सेक्स्ड सार्टेड सीमन से कृत्रिम गर्भाधान उन्हीं गायों और भैसों में किया जाना चाहिए, जिसमें गर्मी के लक्षण बहुत साफ दिखाई दे रहे हों.
  4. सेक्स्ड सार्टेड सीमन से कृत्रिम गर्भाधान ऐसी गायों और भैंसों में नहीं किया जाना चाहिए, जिनमें दो या तीन बार कृत्रिम गर्भाधान करने पर भी गर्भधारण न हो पाया हो. या जिसमें प्रजनन संबंधी कोई बीमारी पहले से हो.
  5. सेक्स्ड सार्टेड सीमन का इस्तेमाल केवल पहले से ही चल रहे कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के जरिए से व एक ट्रेंड, कुशल व अनुभवी व्यक्ति से ही कराना चाहिए.
  6. सेक्स्ड सार्टेड सीमन का इस्तेमाल ऐसी बछियों में करें जो प्राकृतिक रूप से गर्मी में आयी हों कृत्रिम रूप से गर्मी में लायी गयीं बछियों में यह सामान्य से कम असर करता है.
  7. सेक्स्ड सार्टेड सीमन का इस्तेमाल ऐसी बछियों में किया जाना चाहिए, जिनकी प्रसव के समय उम्र नस्ल मुताबिक उचित हो.
  8. सेक्सड सार्टेड सीमन का यूज ऐसे पशुओं में किया जाना चाहिए जो शारीरिक रुप से स्वस्थ हों. जिनका अच्छे से ख्याल रखा गया हो. उनके पालन में उचित खानपान, आवास व स्वच्छता का ख्याल रखा गया हो.
  9. सेक्सड सार्टेड सीमन का इस्तेमाल उन दुधारु गायों और भैंसों पर करना चाहिए जिनका उच्च गर्भधारण दर हो व जिनका शरीर मजबूत हो.
  10. सेक्स्ड सार्टेड सीमन का इस्तेमाल ऐसे स्थानों पर बेहतर रिजल्ट देता है जहां पर गायों
    और भैंसों में गर्मी के लक्षण मापने का कोई सिस्टम काम करता है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestock
पशुपालन

Animal Husbandry: पशुओं के लिए क्यों जानलेवा है ठंड, क्या-क्या होती हैं दिक्कतें, पढ़ें यहां

ये ठंड के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं. इसलिए इनका ख्याल रखना...

livestock animal news
पशुपालन

Fodder Maize: पोल्ट्री और एनिमल फीड की ताकत बनेगी मक्का की ये वैराइटी, पढ़ें इसकी खासियत

अफ्रीकी लंबा मक्का एक हरा चारा फसल है जो अपने उच्च शुष्क...