नई दिल्ली. गाभिन पशु का आखिरी 2 महीने में अच्छे तरीके से ख्याल रखने की जरूरत होती है. उसे कुछ खास चीज खाने के लिए दी जाती है. ताकि पशु जब बच्चा दे दे तो उसके बाद उसका आडर अच्छा बना रहे और दूध उत्पादन भी बेहतर करे. ताकि डेयरी फार्मिंग में फायदा हो सके. वैसे तो कई नुस्खे हैं, जिनका इस्तेमाल पशुपालक करते आ रहे हैं. जिसे गाभिन पशुओं की आखिरी 2 महीने में दिया जाता है. उसी में से एक तरीका हम यहां आपको बताने जा रहे हैं. जिसका इस्तेमाल करके पशु को आखिरी दो महीने में भरपूर खुराक दी जा सकती है.
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि एक बात पशुपालकों को अपने दिमाग में डाल लेना बहुत ज्यादा जरूरी है कि पशुओं की आखिरी 2 महीने में जितनी ज्यादा देखभाल की जाएगी, उतना ही ज्यादा फायदा दूध के तौर पर ब्यात में पशुपालकों को मिलता है. हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसमें कुल चार—पांच चीजों का इस्तेमाल होना है. जिससे आपके जानवर की तमाम जरूरतें पूरी हो जाएंगी और इसका फायदा आपको मिलेगा.
कितनी चीजों से बनाना है मिश्रण
इस खास मिश्रण को बनाने के लिए 400 ग्राम काले वाले चने लेने हैं. वहीं 300 ग्राम गेहूं का इस्तेमाल भी इसमें किया जाएगा. इतनी ही मात्रा में जौ को भी शामिल किया जाएगा. जबकि इसके अंदर 20 ग्राम नमक भी शामिल करना है. इसमें 30 ग्राम मिनरल मिक्सचर भी इस्तेमाल किया जाएगा. आप चाहें तो 50 ग्राम ही शामिल कर सकते हैं. इन सब चीजों से बनाया गया मिश्रण पशुओं को खिलाएंगे तो पशु दूध के लिए अच्छा तैयार होगा. इसका फायदा यह भी होगा कि जानवर का वजन भी तेजी से बढ़ेगा उसके बच्चे का वजन भी तेजी बढ़ेगा.
पशु को हर दिन खिलाएं ये मिश्रण
इसे बनाने के तरीके की बात की जाए तो एक बर्तन में दो से ढाई लीटर पानी ले लेना है और उसमें ये सारी चीज डाल देना है. 25 से 30 मिनट से अच्छे से पकाना है. साथ ही अच्छी तरीके से चेक भी करते रहें कि जो भी चीज डाली गई है वह पूरी तरह से गल गई है या नहीं. जब गल जाए तो यह मिश्रण तैयार हो जाएगा. इसके बाद आपको इसे चूल्हे उतार लेना है और मिनरल मिक्सचर सबसे आखरी में मिलाना है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस मिश्रण को बहुत ही चाव के साथ जानवर खाते हैं. वहीं आखिरी 2 महीने में रोजाना इस खुराक को एक वक्त ही सही पशु को जरूर दें. अगर रोजाना नहीं दे सकते तो एक दिन छोड़कर भी दे सकते हैं.
Leave a comment