Home पोल्ट्री Poultry Farm: खुद का खोलिए मुर्गी फार्म और करिए लाखों की कमाई, जानिए कितना मिलेगा लोन
पोल्ट्री

Poultry Farm: खुद का खोलिए मुर्गी फार्म और करिए लाखों की कमाई, जानिए कितना मिलेगा लोन

ग्रामीण इलाकों में मुर्गी पालन को बढ़ावा मिलेगा. इस लोन का लाभ लेने के बाद इसे चुकाने के लिए पांच साल तक का मौका दिया जाता है और अगर लोन चुकाने में कोई कठिनाई आती है तो 6 महीने तक की अतिरिक्त छूट भी दी जाती है.
प्रतीकात्मक तस्वीर।

नई दिल्ली. अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस करके रुपए कमाना चाहते हैं, तो मुर्गी फार्म खोलकर आप साल में लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं. मुर्गी फार्म के जरिए कई लोग अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं और वहीं सरकार भी मुर्गी फार्म खोलने के लिए सहायता प्रदान कर रही है. सरकारी मदद ​सब्सिडी के जरिए मिलती है. इसके साथ ही मुर्गी फार्म के लिए सरकारी योजनाओं के जरिए लाखों रुपए लोन भी ले सकते हैं. एक मुर्गी फार्म खोलने के लिए कोई भी आम आदमी आवेदन कर सकता है और कुछ प्रक्रियाओं को पूरा करके अपना फार्म खोल सकता है.

मत्स्य़ पालन विभाग के अनुसार सरकार और केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर मत्स्य पालकों के लिए विभिन्न योजनाएं शुरु की जाती हैं. जिसके जरिए लोग अपना बिजनेस शुरू कर लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं. सरकार द्वारा पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए एक नई योजना पोल्ट्री फार्म लोन योजना शुरू की गई है. जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति मुर्गी पालन शुरू कर सकता है.

नौ लाख रुपए तक का मिल सकता है लोन मुर्गी पालन में दिलचस्पी रखने वाले उम्मीदवारों को करीब नौ लाख रुपए तक का लोन इस योजना में मिल सकता है. हालांकि जनरल कैटेगिरी के लिए 25 फीसदी और अनुसूचित जाति/जनजाति 33 फीसदी तक की सब्सिडी भी शामिल है. इस योजना के जरिए ग्रामीण इलाकों में मुर्गी पालन को बढ़ावा मिलेगा. इस लोन का लाभ लेने के बाद इसे चुकाने के लिए पांच साल तक का मौका दिया जाता है और अगर लोन चुकाने में कोई कठिनाई आती है तो 6 महीने तक की अतिरिक्त छूट भी दी जाती है.

आवेदन को क्या करना होगा आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और लोन लेकर खुद का मुर्गी पालन शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए पात्रता होना बहुत जरूरी है. आवेदक को भारत का निवासी होना चाहिए. उसकी आयु कम से कम 18 साल की होनी चाहिए. आवेदक के पास एक हेक्टेयर जमीन होनी चाहिए. पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए धूप, बारिश या सर्दी का कम प्रभाव हो. आधार कार्ड, इनकम सटिफिकेट, मूल निवास, कास्ट सटिफिकेट, बैंक पासबुक, पोल्ट्री फार्म खोलने का परमिट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, पक्षियों की जानकारी संबधी प्रमाण पत्र होना जरूरी है. इस योजना के लाभ के लिए आधिकारिक वेबसाइट dahd.nic.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Incubator Poultry Farm,Poultry Farm,UP Government,Poultry Farmer,Poultry Market,Chicken Rate,Egg Rate,Parent Bird, livestockanimalnews
पोल्ट्री

Poultry Farming: ब्रूडिंग करने में इन बातों का दें ध्यान, जानें कौन सा ब्रूडर होता है बेहतर

पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि ब्रूडर दो तरह के होते हैं,...