Home मछली पालन Ornamental Fishes: सजावटी मछलियों के लिए खतरनाक है ये बीमारी, जानें कैसे होती है ये
मछली पालन

Ornamental Fishes: सजावटी मछलियों के लिए खतरनाक है ये बीमारी, जानें कैसे होती है ये

ornamental fish farming
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. मछली पालन एक बेहतरीन व्यवसाय है. खासतौर पर ग्रामीण इलाके में इसे आसानी से किया जा सकता है. मछली विशेषज्ञों का कहना है कि मत्स्य पालन एक फायदेमंद खेती है जिसे आम आदमी भी बेहद ही आसानी से कर सकता है. इसमें न तो ज्यादा मजदूरी लगती है न ही बहुत ज्यादा बीमारी का खतरा होता है. इसको पालने से आसानी से मुनाफा कमाया जा सकता है. मछली के बारे में कहा जाता है कि देश की 70 फीसदी आबादी मछली खाना पसंद करती है. बता दें कि मछली एक तो खाने के लिए पाली जाती है जबकि बहुत सी नस्ल की मछलियां सजाने के लिए भी पाली जाती हैं.

सजाने वाली मछलियां घरों से लेकर, हॉस्पिटल, रेस्टोरेंट, फाइव स्टार होटेल से लेकर तमाम जगहों पर एक्वेरियम में आसानी से देखी जा सकती है. वैसे तो ये सजावटी मछलियां बेहद ही खूबसूरत होती हैं लेकिन जब इन्हें बीमारियां लग जाती हैं तो इनकी खूबसूरती पर दाग लग जाता है. आइए आपको इस खबर में सजावटी मछलियों को होने वाली आर्गुलोसिस डिसीज के बारे में बताते हैं.

क्यों होती है आर्गुलोसिस बीमारी
एक्सपर्ट कहते हैं कि आर्गुलोसिस एक ब्रांचियूरन क्रस्टेशियन बाहरी परजीवी, आर्गुलस (मछली जूं) के कारण होने वाली घातक बीमारी है. सजावटी मछलियों जैसे, गोल्डफिश एवं इसकी किस्में, कोई कार्प और ऑस्कर आदि अर्गलस संक्रमण के प्रति अति संवेदनशील हैं. आर्गुलोसिस, मछली हेल्थ के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है, जो लगातार मछली पालन के लिए एक गंभीर खतरा पैदा करती है. सुनहरी मछलियों में गोल्डफिश (कैरासियस ऑरेटस) प्रजातियों का इंटरनेशनल स्तर पर सबसे अधिक कारोबार किया जाता है और वैश्विक स्तर पर मांग को पूरा करने के लिए एक्सट्रीम इंटेनसिटी के साथ एक्वाकल्चर किया जा रहा है. इसके अलावा ट्रांसपोर्टेशन व तनाव एवं मिसमैनेजमेंट, फिश फार्मिंग प्रोसेस, सजावटी मछली को परजीवी सहित अन्य संक्रामक कारकों से संक्रमण संभावनाएं भी बढ़ाते हैं.

मछली के शरीर से चूसते हैं खून
आर्गलस एक मैक्रो-एक्टोपारासाइट है, जो लगभग 5-10 मिमी आकार का होता है. जिसका शरीर, सिर, थोरेक्स और पेट से मिलकर बना होता है. इस परजीवी का सिर चपटा घोड़े की नाल के आकार के कवच से ढका होता है. इसमें एक मैक्सिलिप्ड, प्रीओरल स्टिंग और बेसल ग्रंथियां भी पायी जाती हैं. इनमें एक जोड़ी चूसने वाली होती है, जिसकी मदद से ये मछली की स्किन में अपने आपको स्थापित करते हैं. फिर डंक की मदद से मछली के शरीर से खून चूसते हैं, जो आगे चलकर गहरा घाव का रूप ले लेती है. थोरेक्स चार भागो में बांटा होता है, जिसके प्रत्येक भाग में तैराकी पैरों की एक जोड़ी होती है. शरीर के आखिरी भाग में एक बाइलोबेड पेट होती है, जिसमें नर एवं मादा को पहचान करने वाली संरचना बनी होती है, मादा में एक जोड़ी स्पर्म और नर में दो धागे की तरह टेस्टिकल्स देखने को मिलता है.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

fish farming in tank
मछली पालन

Fish Farming: बायोफ्लॉक तकनीक से मछली पालन करने के फायदे और नुकसान के बारे में पढ़ें यहां

मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश (Fisheries Department, Uttar Pradesh) के मुताबिक बॉयोफ्लाक मछली...

तालाब में खाद का अच्छे उपयोग के लिए लगभग एक सप्ताह के पहले 250 से 300 ग्राम प्रति हेक्टेयर बिना बुझा चूना डालने की सलाह एक्सपर्ट देते हैं.
मछली पालन

Fish Farming: अगस्त के महीने में ये सभी काम जरूर करें मछली पालक

30 प्रतिशत नया प्रजनक मछली को नदी, चौर एवं मन से संग्रह...

In addition, the Government of India has also extended the facility of the Kisan Credit Card (KCC) to the fishers and fish farmers to meet their working capital requirements.
मछली पालनसरकारी स्की‍म

Fish Farming: मछली पालन के लिए अब पानी की नहीं होगी कमी, पढ़ें सरकारी योजना से ये कैसे होगा

योजना के तहत बोरिंग, सह सोलर समरसेबुल पम्पसेट, पाईप आदि सामग्रियों की...