नई दिल्ली. केंद्र सरकार की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत आज देश भर के किसानों को दो हजार रुपये उनके खाते में डाले जाएंगे. रबी फसलों की कटाई से ठीक पहले मिलने वाला ये पैसा छोटे किसानों के लिए काफी काम का है. यही वजह है कि करीब चार महीने से किसान इसके इंतजार में हैं. योजना की 16वीं किस्त प्रधानमंत्री मोदी देशभर के किसानों के अकाउंट में यह डीबीटी के जरिए भेजेंगे. योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार दो 2000 रुपये दिए जाते हैं. इस तरह किसानों को कुल 6000 रुपये की राशि सरकार भुगतान करती है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के तहत 15वीं किस्त 27 नवंबर 2023 को जारी की जा चुकी है. पीएम ने इस योजना को 24 फरवरी 2019 को किसानों की वित्तीय जरूरत को पूरा करने के लिए शुरू किया था. फिलहाल इस बार 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में राशि जाएगी. पहले 11 करोड़ लोगों के खाते में पैसा पहुंचता था लेकिन उसमें से 3 करोड़ की छटनी हुई है. क्योंकि वे योजना की शर्तों को पूरा नहीं कर रहे थे.
ई-केवाईसी कराना जरूरी है
प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का फायदा लेने के लिए किसानों को जमीन के कागजात, बैंक खाते के आधार सीडिंग और पीएम किसान पोर्टल पर एक ई-केवाईसी कराना जरूरी है. किसान इसका रजिस्ट्रेशन करने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in की मदद ले सकते हैं. साथ ही पीएम किसान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन स्टेटस भी यहां से चेक किया जा सकता है. यहां से किसान यह भी जान सकते हैं कि कोई जानकारी गलत तो नहीं फीड कर दी है. अगर गलत है तो तुरंत सही कर लेना चाहिए.
ऐसे चेक करें स्टेटस
जिस किसाना को 16वीं किस्त का स्टेटस चेक करना है तो उसे पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद नो योर स्टेटस पर क्लिक करना होगा. फिर रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा. स्क्रीन के बाद स्क्रीन पर शो हो रहे कैप्चा को भरना होगा. सभी जानकारी को भरने के बाद गेट डीटेल्स क्लिक करना होगा. अब आपको स्क्रीन पर स्टेटस शो होने लगेगा.
Leave a comment