नई दिल्ली. डेयरी फार्मिंग में पशुओं से ज्यादा दूध लेने के लिए एनिमल एक्सपर्ट हमेशा ही देसी नुस्खों का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. क्योंकि इससे पशु की सेहत में बेहतर होती है. वहीं दूध उत्पादन में बढ़ता है. कम से कम इसका नुकसान किसी तरीके से पशुओं को नहीं होता है. आमतौर पर सरसों का तेल, आटा, लोबिया घास, अजवाइन, जीरा, सौंफ, मूसली शतावरी जैसी चीज शामिल करने से पशुओं का दूध तेजी के साथ बढ़ता है. जबकि पशुओं को कई और भी फायदे होते हैं. इस तरह का मिश्रण पशुओं को जरुर खिलाना चाहिए. खासतौर से डिलीवरी से पहले से इसकी शुरुआत करना चाहिए. ताकि डिलीवरी भी आसानी से हो और पशुपालक भाइयों को ज्यादा से ज्यादा दूध का उत्पादन मिले.
इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ही खास मिश्रण के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके कई फायदे हैं. पहला फायदा तो यह है कि इससे दूध उत्पादन ज्यादा होगा. पशु का अडर मजबूत होगा और अच्छा होगा. इसके अलावा पशु की स्किन भी अच्छी रहेगी. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी. इसका मतलब यह है कि पशुओं को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी और इसका फायदा पशुपालक भाइयों को मिलेगा, तो आईए जानते हैं कि ये क्या तरीका है. कैसे इस मिश्रण को बनाना है और पशु को कब खिलाना है कि ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले.
कैसे बनाना और खिलाना है जानें यहां
इस खास मिश्रण को बनाने के लिए आपको 50 ग्राम सरसों के तेल की जरूरत होगी वहीं इसमें 50 ग्राम गुड़ की भी जरूरत होगी अगर आपके पास पुराना अच्छा है तो यह बहुत ही अच्छा है.
पुराना गुड़ पशुओं को ज्यादा फायदा पहुंचाता है. इस वजह से इसे मिश्रण में पुराने गुड़ का इस्तेमाल किया जाना ज्यादा बेहतर है.
इन दोनों ही चीजों को दलिया में मिला दें. पहले सरसों का तेल मिलाएं उसके बाद गुड़ को तोड़कर और उसे हाथों से मसल कर दलिया में मिला दें. इसके बाद इसमें 50 ग्राम नारियल का चूरा और 10 ग्राम हल्दी को भी मिला दें.
जब यह पूरी तरह से मिक्स हो जाए तो पशुओं को शाम के समय किसी फीड या दाने में मिलाकर दे दें तो इससे ज्यादा फायदा होगा.
इस तरीके को अपनाने के लिए और मिश्रण को खिलाने के लिए पशु की डिलीवरी से 25 दिन पहले देने की शुरुआत करें तभी इसका ज्यादा फायदा होगा.
आपकी जानकारी के लिए बता देंगे ऊपर बताया गया है मिश्रण सिर्फ एक पशु के लिए बताया गया. अगर आपके कई पशु हैं तो उनके लिए भी इसी तरह से अलग-अलग मिश्रण बनाएं.
इससे जहां पशुओं का दूध बढ़ता है तो वहीं पशु बीमार भी नहीं होता है और डिलीवरी भी बहुत ही आसानी के साथ हो जाती है.
पशु आसानी से जेर गिरा देगा. पशु की स्किन भी चमकदार बनी रहेगी. अगर आप चाहते हैं कि ये फायदे आपको मिलें तो आप पशुओं को यह मिश्रण को जरूर खिलाएं.
Leave a comment