नई दिल्ली. मुर्गियों में भी कई बीमारी होती है. जिसकी वजह से पोल्ट्री फार्मिंग में फायदे की जगह नुकसान हो जाता है. पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि मुर्गियों को बीमारियों से बचाना बेहद ही जरूरी होता है. खासकर चूजों में खूनी दस्त की समस्या काफी गंभीर रहती है. जिस बीमारी के फैल जाने से पोल्ट्री फार्म में पाले जा रहे चूजों की मौत होने लगती है. इससे पोल्ट्री कारोबार नुकसान में पहुंच जाता है. हालांकि पोल्ट्री संचालकों को मुर्गियों में काक्सिडीयोसिस बीमारी फैल जाने पर इसके लक्षण और बचाव का तरीका पता हो तो होने वाले नुकसान से पोल्ट्री फार्मर खुद को बचा सकते हैं.
पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि मुर्गियों की बीमारी का इलाज करने से बेहतर यह है कि उन्हें बीमारी से बचा लिया जाए. ताकि पोल्ट्री फार्मिंग में नुकसान होने से फार्मर खुद को बचा लें. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे चूजों को काक्सिडीयोसिस यानी उन्हें खूनी दस्त से बचाया जा सकता है.
इस दौरान ज्यादा होती है ये बीमारी
एक्सपर्ट कहते हैं कि कई बार मौसम में बदलाव की वजह से मुर्गियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. इस दौरान मुर्गियों में काक्सिडीयोसिस बीमारी फैल जाती है.
मुर्गियों के हाथों से खून का स्राव होता है. मुर्गियों में कमजोरी आ जाती है. आंतों की कोशिकाओं में सूजन भी आ जाती है.
दाना, पानी कम मात्रा में चूजे खाते हैं. उनके मल में खून भी आने लगता है. चूजों में काक्सिडीयोसिस रोग लक्षण बचाव के बारे में पोल्ट्री संचालकों को पता होना चाहिए.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह खतरनाक रोग है और चीजों में जीरो से आठवें हफ्ते तक यह ज्यादा होता है.
क्या हैं इस बीमारी के लक्षण
एक्सपर्ट का कहना है कि जब पोल्ट्री फार्म में बीमारी का असर होता है तो चूजे अस्वस्थ रहने लगते हैं. खाना पीना कम कर देते हैं. उनका वजन घटे लगता है.
चूजों को पतला दस्त होता है. फिर यही दस्त खूनी दस्त में परिवर्तित हो जाता है. इसके बाद उनकी मौत हो जाती है. किसी एक में होता है तो यह अन्य में भी फैलने का खतरा रहता है.
बीमारी चूजों को तरफ कर देना चाहिए और हेल्दी चूजों को दूसरी तरफ रखना चाहिए. वहीं इस बीमारी से बचाव के लिए चूजों को वक्त पर वैक्सीन लगवाना बेहतर होता है.
इस तरह करें इलाज
जब बीमारी फैल जाती है तो एंट्री कोषाइडियोसिस मेडिसिन दिया जाता है. समय रहते अगर बचाओ नहीं किया गया तो यह बीमारी तेजी से दूसरे चीजों में फैल जाती है.
इससे प्रोडक्शन कम हो जाता है. पोल्ट्री संचालक को नुकसान उठाना पड़ता है. पोल्ट्री में चूजों के खान-पान रख रखा हो साफ सफाई का ध्यान देना चाहिए.
अगर वैक्सीनेशन समय भी कर दिया जाए तो इसे इंटरनल इम्यूनिटी मजबूत हो जाती है. हमेशा चूजों को हवादार कमरे में रखना चाहिए. बीट को साफ करना चाहिए.
Leave a comment