नई दिल्ली. गाय-भैंस से लेकर भेड़-बकरी में होने वाली जानलेवा बीमारी खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) से किसानों को बहुत नुकसान होता है. हालांकि सरकार इस बीमारी से निजात दिलाने के लिए टीकाकरण अभियान चला रही है. वहीं इस टीकाकरण अभियान को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक इस बीमारी को जड़ से खत्म के उद्देश्य से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में तेजी आई है. यही वजह है कि अब तक कई राज्यों में तीसरा चरण के टीकाकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है. जबकि चौथे चरण का कार्य शुरू भी कर दिया गया है. हालांकि इस अभियान को शुरुआत में उतनी सफलता नहीं मिली लेकिन अब तेजी आई है. जानकारी में रहे कि सरकार ने 2020-21 में एफएमडी टीकाकरण शुरुआत की थी. रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे और तीसरे चरण के रिजल्ट ने आशा की किरण जगाई है. अफसरों का दावा है कि जल्द ही एफएमडी पर काबू पा लेंगे. क्योंकि टीकाकरण को लेकर किसानों में तेजी के साथ जागरुकता बढ़ रही है.
टीकाकरण का शुरू हो गया चौथा चरण
बता दें कि इस बीमारी के चलते पशुपालकों को बड़ा आर्थिक नुकसान होता है. जबकि देश का डेयरी और मीट एक्सपोर्ट कारोबार भी बुरी तरह से प्रभावित होता है. अफसरों की मानें तो खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) टीकाकरण के दूसरे चरण में अच्छा रिजल्ट देखने को मिला है. तकरीबन 12 राज्यों में तीसरे चरण कार्य पूरा हो गया है. जिसका फायदा ये होने वाला है कि जल्द ही इंटरनेशन लेवल पर देश के कई राज्यों को एफएमडी फ्री जोन घोषित कराने का प्रोसेस भी शुरू हो जाएगा. जिससे डेयरी और मीट एक्सपोर्ट की डिमांड में तेजी आने की पूरी संभावना है. जब टीकाकरण की शुरुआत हुई थी तो 16.91 करोड़ पशुओं का ही एफएमडी का टीकाकरण कराया जा सका था.
वक्त से पहले लक्ष्य हो गया पूरा
दरअसल, तब अभियान के बीच में ही कुछ तकनीकी कमी भी आ गई थी. इसके बाद जब टीकाकरण का दूसरा और तीसरा चरण शुरू होने वाला था कि पशुपालकों में इसको लेकर अवेयरनेस आ चुकी थी. इस वजह से ज्यादातर राज्यों ने समय के अंदर ही लक्ष्यों को हासिल कर लिया. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो दूसरे चरण में 25.01 करोड़ पशुओं को को टीकाकरण करना था, जिसमें से 24.18 गाय-भैंस का एफएमडी का टीकाकरण किया जा चुका है. वहीं दक्षिण भारत के ज्यादातर राज्यों समेत 24 राज्यों ने तो दूसरे चरण के लक्ष्य को तय वक्त से कई महीने हासिल कर लिया था.
12 करोड़ पशुओं को लगा टीका
जानकार कहते हैं कि देश के 12 राज्यों में एफएमडी टीकाकरण का तीसरा चरण भी पूरा किया जा चुका है. जबकि 17 राज्यों में अभी तीसरे चरण का टीकाकरण जारी है. वहीं मंत्रालय की एक रिपोर्ट पर गौर किया जाए तो मालूम होगा कि तीसरे चरण के टीकाकरण में 12 करोड़ पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है. गुड न्यूज इसमें ये है कि छह राज्यों में चौथे चरण का टीकाकरण शुरू भी किया जा चुका है. वहीं चौथे चरण के तहत 4.22 करोड़ वैक्सीन सभी छह राज्यों को भेजी जा चुकी है, जो टीकाकरण के लिए बेहतर संदेश है.
इन राज्यों में तीसरा चरण पूरा
अब बात की जाए किन राज्यों में तीसरा चरण पूरा हो गया तो उसमें केरल, आंध्रा प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू, पुडुचेरी, गोवा, लद्दाख, महाराष्ट्र्, दिल्ली, चंडीगढ़, ओडिशा और लक्ष्यदीव का नाम आता है. यहां एफएमडी टीकाकरण का तीसरा चरण पूरा हो गया है. जबकि गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, अंडमान-निकोबार, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, मेघालय, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल और झारखंड में अभी तीसरा चरण चल रहा है. इसके भी जल्दप ही पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
Leave a comment