नई दिल्ली. मुर्गी पालन कम लागत में किया जाने वाला अच्छा व्यवसाय है. अगर आप देसी मुर्गी पालन करते हैं तो इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. क्योंकि देसी मुर्गी की डिमांड ज्यादा होती है और इसका अच्छा दाम भी मिलता है. जबकि इसका मीट भी बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है. वहीं इसके अंडे भी महंगे बिकते हैं. यदि आप फॉर्म में 500 देसी मुर्गी के चूजे लाते हैं तो 1 किलो वजन हासिल करने तक तमाम खर्च को निकाल कर आप 90 हजार रुपए तक मुनाफा मुर्गी पालन से कमा सकते हैं. यदि आप भी मुर्गी पालन शुरू करने का मन बना चुकेे हैं तो जान लें कि आसानी के साथ 90 हजार रुपये मुनाफा होगा.
पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि बेरोजगारों लोगों के लिए पोल्ट्री फार्मिंग एक बेहतरीन काम हो सकता है. इसे आसनी के साथ घर पर भी किया जा सकता है. बहुत पोल्ट्री फार्मर बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मिंग अपने घर के आंगन में ही करते हैं. इससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता है.
70 हजार रुपये का आएगा खर्च
मुर्गी पालन करने के लिए आपको चूजों की खरीदारी करना होगा. आमतौर पर एक देसी मुर्गी के चूजे की कीमत 25 से 30 रुपए होती है. अगर आप 500 मुर्गी अपने फार्म में पलते हैं और इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो 500 मुर्गी के चूजे को खरीदने में आपको 12 हजार 500 रुपए का खर्च आएगा. मुर्गी पालन में दवा और विटामिन आदि पर भी खर्च आता है. यदि दवा विटामिन आदि का खर्च जोड़ा जाए तो ये इसपर 5 हजार रुपए खर्च होंगे. इसके बाद नंबर आता है फीड का. यानि खाने का खर्च. खाने पर तकरीबन 50 हजार रुपए का खर्च आएगा. इसके अलावा बिजली का खर्च भी ढाई हजार रुपए इसमें जोड़ लीजिए. पोल्ट्री फार्मिंग में कुल खर्च को जोड़ दिया जाए तो 500 मुर्गियां रखने पर 70 हजार रुपए का खर्च आएगा.
जानें कितने रुपयों में बिकेंगी मुर्गियां
इस खर्च की बात करें तो यह खर्च मुर्गी के 1 किलो वजन हासिल करने तक का बताया गया है. अगर इससे ज्यादा दिन तक आप मुर्गी मुर्गियां अपने फार्म में रखते हैं तो खर्च और ज्यादा बढ़ जाएगा, जबकि इसे यहीं से बेच देते हैं तो आपको अच्छा खासा मुनाफा होगा. मान लिया जाए अगर की फॉर्म में 5 फीसदी मुर्गियों की मौत हो गई तो आपकेे फॉर्म में 475 मुर्गियां बचेंगी. अगर आप देसी मुर्गी को 1 किलो वजन हासिल करने के बाद 300 से 350 रुपए में बेचते हैं तो 475 मुर्गी के हिसाब से 1 लाख 70 हजार रुपए की कमाई होगी. इसमें से 70 हजार या फिर 80 हजार रुपए का खर्च काट दिया जाए तो आप 90 हजार रुपए मुनाफा कमा सकते हैं.
Leave a comment