नई दिल्ली. बकरी पालन आजकल खेती के साथ-साथ पशुपालकों के लिए आमदनी का अच्छा साधन बनता जा रहा है. पशुपालन में किसान अब भैंस, गाय, मुर्गा और मुर्गी के साथ-साथ बकरी पालन करके अपनी इनकम को डबल कर रहे हैं. यह अब बिजनेस देहात क्षेत्र से निकलकर शहरी क्षेत्र में अभी पहुंच गया है. एक बड़े बिजनेस के तौर पर भी इसे जाना जा रहा है. आजकल बकरी पालन के लिए ट्रेनिंग सेंटर में चल रहे हैं, जिनके जरिए युवा और पशुपालक ट्रेनिंग लेकर बकरी पालन में अपना भाग्य आजमा सकते हैं. बकरी पालन में दूध और मीट दोनों की बिक्री होती है. एक अच्छी बकरी पालन में 14 महीने में पशुपालक को अच्छी इनकम मिलना शुरू हो जाती है.
बकरियों की बढ़ती मांग को लेकर यह बिजनेस और तेजी से अपने पैर फैला रहा है. बकरी पालने के लिए किसानों को या पशुपालकों को खान-पान संबंधी कुछ आवश्यक जानकारियां होना जरूरी है. जिससे उनकी बकरियों की ग्रोथ अच्छी बढ़ेगी. बकरियों का वजन भी ठीक रहेगा. आज हम आपको बता रहे हैं कि बकरियों को ऐसा क्या खिलाएं जिससे उनकी ग्रोथ अच्छी हो. बकरी पालन के एक्सपर्ट बताते हैं कि बकरियों को खाने में हरी पत्तियां बहुत अच्छी लगती हैं और यह उनकी सेहत के लिए लाभदायक भी होती हैं. इन हरे पत्तों में जो पोषक तत्व मिलते हैं, वह बकरियों की हेल्थ के लिए बहुत फायदा करते हैं.
ये पत्ते आसानी से मिलते हैं हम जानते हैं कि अपनी क्षेत्र में बकरियों के लिए बबूल, नीम, बेल, अमरुद और जामुन के पत्तों के साथ ही पीपल के पत्ते आमतौर पर मिल जाते हैं. यह सब खिलाने से बकरियों का वजन तेजी से बढ़ता है. इन पत्तों में कई सारे ऐसे गुण भी होते हैं जो बकरियां में उनकी बीमारी से लड़ने में मदद करते हैं. यानि उनकी इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं. हरी पत्तियां आसानी से मिल जाती हैं, जामुन और नीम में टिनेंट कंटेंट पाया जाता है और प्रोटीन भी मिलता है जो बकरियों के वेट को बढ़ाता है और इसमें प्रोटीन भी होती है, जो उनके विकास के लिए अच्छी होती है.
कीड़े की दवा है जरूरी बकरियों की डेवलपमेंट के लिए डीवर्मिंग यानि कीड़े वाली दवा देना बहुत जरूरी है. बकरियों को हरा चारा भी खिलाना चाहिए, जिसमें बरसीम और चरी अच्छे विकल्प हैं. अब मार्च का महीना चल रहा है, इसलिए बकरियों को हरी पत्तियां और हरा चारा देना बेहद लाभदायक होता है. इस मौसम में बकरियों को पानी की जरूरत भी होने लगती है.
Leave a comment