Home डेयरी Milk Production: 12 लीटर दूध देने वाले पशु को इस फॉर्मूले से खिलाएं फीड, कम नहीं होगा दूध उत्पादन
डेयरी

Milk Production: 12 लीटर दूध देने वाले पशु को इस फॉर्मूले से खिलाएं फीड, कम नहीं होगा दूध उत्पादन

Milk Production, Dairy News, UP Dairy News, A-Help Scheme, Animal Husbandry, Uttar Pradesh State Rural Livelihood Mission, Yogi Government, CM Yogi, UP CM
Symbolic pic

नई दिल्ली. कई बार पशुपालक भाई डेयरी फार्मिंग के काम को करने के लिए ज्यादा दूध देने वाली गाय या फिर भैंस को लाते हैं, लेकिन उनके उनके बाड़े में आने के बाद भैंस या गाय दूध का उत्पादन कम कर देती है. मान लीजिए कि आप 12 लीटर दूध देने वाली भैंस लाएं हैं और वह 6 लीटर दूध देने लगे तो ऐसे में पशुपालक पालक भाई परेशान हो जाते हैं. उन्हें कुछ नहीं सूझता है कि ऐसे में वो क्या करें कि उनका पशु क्षमता के मुताबिक दूध का उत्पादन करने लगे. ताकि इससे डेयरी फार्मिंग में उनको मुनाफा होने लगे. आइए इस बारे में जानते हैं.

सबसे पहले ये जान लें कि डेयरी फार्मिंग का काम दूध उत्पादन पर ही टिका होता है. पशु जितना ज्यादा दूध का उत्पादन करता है, डेयरी फार्मिंग में उतना ही मुनाफा होने के चांस रहते हैं. अगर पशु दूध का उत्पादन कम करता है तो इससे डेयरी फार्मर को नुकसान होने लगता है. एक तो दूध की वजह से नुकसान होता है और दूसरा पशु की डाइट पर भी अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है. इससे खर्च और ज्यादा बढ़ जाता है. इससे कई कोशिश के बावजूद उत्पादन बढ़ नहीं बढ़ता है. यहां हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे पशु का दूध उत्पादन बढ़ जाएगा. अगर वह 12 लीटर दूध देने वाला पशु है तो उतना ही दूध देगा.

कम उत्पादन पर बदलें फीड फॉर्मूला
एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि पशु से दूध उत्पादन लेने के लिए एक फीड फॉर्मूला होता है. अगर आपका पशु आपके द्वारा अपनाए गए फीड फॉर्मूले से दूध का उत्पादन कम कर रहा है तो फीड फॉर्मूला बदलने की जरूरत है. आप जिस तरह से फीड खिला रहे हैं, थोड़ा उसमें बदलाव कर दें. यहां हम बात करेंगे 12 लीटर दूध देने के हिसाब से पशु को कितना फीड दिया जाए तो इसमें आपको 6 किलो फीड पूरा दिन खिलाना चाहिए. जिसमें आप सुबह 3 किलो और शाम में 3 किलो फीड पशु को जरूर खिलाएं. अगर आप इस तरीके से पशु को फीड खिलाएंगे तो कुछ दिनों में पशु बेहतर रिजल्ट देगा और दूध उत्पादन में बढ़ जाएगा.

इन चीजों को फीड में करें शामिल
अब बात आती है कि पशु को फीड में क्या दें, जिससे उत्पादन बेहतर हो, तो जान लें कि गेहूं, मक्का जरूर खिलाना चाहिए.

वहीं सरसों तथा कपास की खली भी पशुओं को देना बेहतर होता है. जबकि दाल की चूरी भी पशु की फीड में शामिल करना चाहिए.

पाचन शक्ति को मजबूत करने के लिए मीठा सोडा जरूर खिलाना चाहिए.

पशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 100 ग्राम गुड़ और 100 ग्राम सरसों का तेल मिक्स करके जरूर दें.

पोषक तत्वों की कमी होने पर 100 ग्राम मिनरल मिक्सचर पशु को हर दिन खिलाना चाहिए.

दूध बढ़ाने के लिए 100 ग्राम कैल्शियम पशु को नियमित रूप से खिलाना चाहिए.

Written by
Livestock Animal News Team

Livestock Animal News is India’s premier livestock awareness portal dedicated to reliable and timely information.Every news article is thoroughly verified and curated by highly experienced authors and industry experts.

Related Articles

हरित प्रदेश मिल्क प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन सदस्यों को बोनस का तोहफा दिया जा रहा है.
डेयरी

Dairy Animal: ठंड में दूध उत्पादन नहीं होगा कम, यहां जानें क्या करें

नई दिल्ली. अभी पूरी तरह से ठंड पड़ना भी शुरू नहीं हुई...

डेयरी

Dairy: सागर ऑर्गेनिक प्लांट की हुई शुरुआत, स्वदेशी उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा, पढ़ें अन्य फायदे

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात के...

डेयरी

Dairy Sector: भारत और न्यूजीलैंड की साझेदारी से डेयरी सेक्टर को मिले ये तीन बड़े फायदे, पढ़ें यहां

नई दिल्ली. राष्ट्रीय डेयरी बोर्ड NDDB और इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड के चेयरमैन...