नई दिल्ली. पशुओं में बार-बार गर्मी में आने की समस्या को रिपीट ब्रीडिंग कहते हैं. यह समस्या पशुओं के लिए नुकसानदेह होती है. इससे पशुओं का दूध कम बनता है और बछड़े-बछिया कम पैदा होते हैं. साथ ही पशुपालकों को इससे बड़ा आर्थिक नुकसान होता है. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कई बार जननांगों में चोट या बीमारी की वजह से ऐसा होता है. हार्मोन के असंतुलन, संक्रमण और पोषक तत्वों की कमी की वजह से भी ये दिक्कत आती है. रिपीट ब्रीडिंग से बचने के लिए पशुओं की सेहत और साफ सफाई का ख्याल करना चाहिए.
एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि रिपीट ब्रीडिंग से पशुओं को बचाना चाहिए. इससे आर्थिक नुकसान नहीं होगा. इसको बचाने के कई तरीके हैं. आप चाहें तो देसी नुस्खों को भी आजमा सकते हैं. इससे भी रिपीट ब्रीडिंग को रोका जा सकता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही देसी नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे रिपीट ब्रीडिंग की समस्या नहीं आएगी. आइए इस बारे में जानते हैं.
इस तरह तैयार करें फार्मूला
इसके लिए आपको 200 ग्राम अजवाइन का पाउडर लेना है. इसी तरीके से 200 ग्राम हल्दी की भी जरूरत पड़ेगी और उसका पाउडर बना लेना है. वहीं 100 ग्राम काली मिर्च भी इसके अंदर ऐड कर लेना है. ये मिश्रण 500 ग्राम हो जाएगा. इसकी 50-50 ग्राम की 10 खुराक बना लें. जैसे ही आपका पशु हीट में आए तो उसकी एआई नहीं करवाना है. उसे छोड़ देना है. मसलन अगर आज आपका पशु हीट में आ रहा है तो उसके दसवें दिन इस फार्मूले का इस्तेमाल करना है. सबसे पहले तो इन तीनों चीजों को मिक्स कर लेना है. मिक्स करने के बाद आप इसमें मक्खन या देसी घी का इस्तेमाल करें और 50 ग्राम मिश्रण में 100 से 200 ग्राम मक्खन यह देसी घी का इस्तेमाल करके रोटी पर मिश्रण को लगाकर पशुओं को खिला दें.
ये समस्याएं भी हो जाएंगी दूर
अगर आप शाम के समय इस मिश्रण को रोटी में लगाकर खिलाते हैं तो उसका रिजल्ट बेहतर मिलेगा और 10 दिनों तक इस खिलाना है. ध्यान रखें कि इसे खिलाने के बाद चारा पानी नहीं देना है. जब चारा पानी खिला लें तो उसके बाद ही इस मिश्रण को दें. इसी वजह से शाम को इसे देने की सलाह दी जाती है. 10 दिन तक खिलाने पर यूट्रस के जो भी इंफेक्शन हैं, वह दूर हो जाएंगे. व्हाइट डिस्चार्ज है तो उसकी समस्या भी दूर हो जाएगी. सूजन की भी दिक्कतें दूर हो जाएंगी और इसको दे देते हैं तो आपका पशु हीट में आ जाएगा, जब पशु हीट में आ जाए तो इसे देना बंद कर दें. इसके बाद पशु को क्रॉस करांगे तो वो कंसीव कर जाएगा.
Leave a comment